जहानाबाद, जुलाई 21 -- जिलाधिकारी ने बैठकर कर अधिकारियों को दिए निर्देश सभी सरकारी नावों को परिचालन योग्य बनाएं और निजी नावों की उपलब्धता सुनिश्चित करें अरवल, निज प्रतिनिधि जिलाधिकारी कुमार गौरव ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बैठक की। ज्ञातव्य हो कि बिहार मौसम सेवा केन्द्र द्वारा अगले 3-4 दिनों तक सोन नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की अद्यतन पहचान कर ली जाए। जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिलान्तर्गत बहने वाली नदियों के विभिन्न स्थलों पर जल-स्तर की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए। जिला में उपलब्ध सभी सरकारी नावों को परिचालन योग्य बनाया जाए तथा निजी नावों की उपलब्धता...