लातेहार, जुलाई 31 -- लातेहार, प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बोड़ा (उत्तर) समय से पूर्व बंद पाए जाने का मामला सामने आया है। विद्यालय का निर्धारित बंद होने का समय दोपहर 3 बजे है, लेकिन शुक्रवार को शिक्षक ने दोपहर 2 बजे ही बच्चों को घर भेज दिया और स्वयं भी विद्यालय बंद कर चले गए। इसकी जानकारी तब हुई जब एबीवीपी के जिला संयोजक सह छात्र नेता मुकेश यादव विद्यालय भ्रमण पर पहुंचे। विद्यालय पर ताला लटका देख उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि अब शिक्षक नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं, जिससे छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में जब विद्यालय के शिक्षक रामलाल भगत से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे विद्यालय आए थे, लेकिन बायोमेट्रिक मशीन खराब हो गई थी, जिसे ठीक कराने वे बाहर गए थे। उन्होंने यह भी कहा क...