लखनऊ, अक्टूबर 24 -- पहली बार समय से पहले प्रसव हुआ तो दूसरे में भी खतरा -केजीएमयू दंत संकाय व क्वीनमेरी ने 200 प्रसूताओं पर किया शोध -बार-बार गर्भपात से समय से पहले प्रसव का ज्यादा खतरा पाया गया लखनऊ, रजनीश रस्तोगी समय से पहले प्रसव की घटना को हल्के में लेने वालों के लिए चिंता भरी खबर है। जिन महिलाओं में पहली बार समय से पहले प्रसव होता है उनमें दूसरी बार यह खतरा और भी बढ़ जाता है। समय से पहले जन्मे शिशु आसानी से तमाम तरह की बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। प्रसूताओं की सेहत पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। यह चौकाने वाले तथ्य केजीएमयू दंत संकाय और क्वीनमेरी के संयुक्त शोध में सामने आए हैं। शोध पत्र क्यूरियस जर्नल ने प्रकाशित किया है। दोनों विभागों ने मिलकर 200 प्रसूताओं पर शोध किया है। 100 ऐसी प्रसूताएं शामिल की गईं जिनका समय पूर्व प्रसव हुआ। ...