मधेपुरा, सितम्बर 12 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में गुरुवार को जिला स्थापना उपसमाहर्ता शंकर शरण की अध्यक्षता में कार्यालय अधीक्षकों, प्रधान सहायकों व प्रधान लिपिकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विभिन्न शाखाओं और विभागों के प्रगति की समीक्षा कर आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में निर्देश दिया गया कि कार्यालय के सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, न्यायालय एवं वार्ड समिति से संबंधित रिपोर्ट समय से जिला स्तर पर भेजें। सभी शाखाओं में डाटा और लेटर का समयबद्ध निष्पादन अनिवार्य रूप से करें। प्रधान लिपिक कार्यालय के लॉग बुक और कैश बुक का नियमित एवं सही संधारण सुनिश्चित करें। बैठक में स्थापना उपसमाहर्ता ने कहा कि समयबद्धता और पारदर्शिता प्रशासनिक कार्यो...