पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर खुलकर सामने आई है। सीएचसी में मरीज इलाज के लिए पहुंचे तो वहां अव्यवस्था और लापरवाही का आलम देखने को मिला। ओपीडी समय से पहले ही चिकित्सक और अधिकांश कर्मचारी अस्पताल से गायब थे। कई कक्षों के बाहर ताले लटके थे और मरीज निराश लौटते दिखे। सीएचसी खुलने का समय ठंड के मौसम में सुबह 10 से शाम चार बजे तक का है। इसमें सुबह के समय भी कई कर्मचारी आने में देरी करते हैं। यही नहीं शाम को तय समय से पहले ही गायब हो जाते हैं। गुरुवार को जब हिन्दुस्तान ने शाम को पड़ताल की तो मनमानी सामने आ गई। तय समय से पहले ही अधिकांश चिकित्सक और कर्मचारी गायब हो गए थे। उनके कमरों की खाली कुर्सी और बंद दरबाजा इस बात की गवाही दे रहे थे। ऐसे में अस्पताल आए लोगों का कहना था कि यह स्थिति किसी एक दिन की नहीं, बल्कि रोज...