हरिद्वार, जुलाई 16 -- कांवड़ मेले मेले के अभी सात दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही बड़ी संख्या में डाक कांवड़िए और बाइक सवार श्रद्धालु धर्मनगरी में पहुंच चुके हैं। डाक कांवड़िए आमतौर पर जल भरने के बाद दौड़ते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं, जबकि बाइक सवार तेज रफ्तार में कांवड़ लेकर अपने क्षेत्रों की ओर रवाना होते हैं। जबकि कांवड़ मेले के अंतिम तीन दिनों में ही डाक कांवड़ धर्मनगरी में पहुंचती थी। लेकिन इस बार अभी कांवड़ मेले को खत्म होने में एक सप्ताह का समय बाकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...