नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- समय से पहले स्कूल छोड़ने वाले शिक्षकों पर निदेशालय की नजर, हो सकती है कार्रवाई --स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर निदेशालय करेगा औचक निरीक्षण --निरीक्षण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बनाए रखने, शिक्षण वातावरण में सुधार लाने, नियमों और नीतियों के अनुपालन के लिए किया जाएगा --अगर निरीक्षण रिपोर्ट में विलंब या अनुचित तरीके से प्रस्तुत किया जाता हो अधिकारियों पर होगी कार्रवाई आशीष सिंह नई दिल्ली। राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अब घर व व्यक्तिगत कार्य के लिए स्कूल जल्दी नहीं छोड़ सकते हैं। शिक्षकों की उपस्थित की जांच की जाएगी। शिक्षा निदेशालय के अधिकारी स्कूलों में इसे लेकर औचक निरीक्षण करेंगे। इसमें यह सत्यापित किया जाएगा कि शिक्षक अपने निर्धारित समय के अनुसार उपस्थित हैं या नहीं। बीते माह से निदेशालय क...