फिरोजाबाद, अगस्त 4 -- नगर शिक्षाधिकारी ने सोमवार को नगर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल समय से पहले बंद मिला। शिक्षक पौन घंटे पहले ही ताला लगाकर चले गए। दूसरे स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक सोता हुआ मिला और तीसरे में सहायक अध्यापिका उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर गायब मिली। नगर शिक्षाधिकारी ने संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए बीएसए को रिपोर्ट सौंप दी है। नगर शिक्षाधिकारी उपेंद्र सिंह दोपहर 12.45 बजे प्राथमिक स्कूल रसूलपुर पहुंचे। यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अर्शी सोते हुए मिले और एक कक्ष की छत से पानी टपकता हुआ मिला। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक से मरम्मत नहीं कराने के बारे में जानकारी ली, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे सका। इसके बाद नगर शिक्षाधिकारी दोपहर 1.40 बजे प्राथमिक स्कूल कोटला पहुंचे। स्कूल के ...