प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- कुंडा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव त्रिपाठी ने बुधवार को सभी चिकित्सकों को नोटिस जारी किया। कहा कि शासन के आदेशानुसार चिकित्सकों के बैठने, रोगियों का इलाज करने का समय सुबह 10 से शाम चार बजे तक है। अधिकांश डॉक्टर तीन बजे तक अपना चैंबर छोड़ देते हैं। कुछ डॉक्टर तो दो बजे ही चले जाते हैं। अधीक्षक ने संविदा समेत सभी डॉक्टरों को कहा है कि सीएचसी के लिए शासन के तय समय तक रोगियों का इलाज करें। अधीक्षक ने कहा कि समय से पहले अस्पताल छोड़ने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...