बुलंदशहर, फरवरी 24 -- हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर समय से पहले संचालित ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों को निरीक्षण में सात ईंट भट्ठा समय से पहले संचालित मिले हैं। जिन पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाते हुए वायु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति कर लखनऊ बोर्ड मुख्यालय को भेज दी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों के मुताबिक हाई कोर्ट ने 19 अप्रैल 2024 को एनसीआर में स्थापित ईट भट्ठों के संचालन को लेकर अंतरित आदेश पारित किए। इसमें जल एवं वायु सहमति प्राप्त ईंट-भट्ठों का संचालन एक मार्च से 30 जून तक करने के आदेश दिए हैं, लेकिन ईट भट्ठा संचालकों ने समय से पहले फुकाई शुरू कर दी है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसओ गीतेश चंद्रा ने बताया कि खुर्जा तहसील क्षेत्...