रांची, जून 23 -- रांची, संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पास पेंशनधारी द्वारा न्यूनतम एक हजार रुपये से भी कम पेंशन मिलने की शिकायतों से जुड़ा मामला सामने आया है। ईपीएफओ का कहना है कि कई पेंशनधारियों की ओर से न्यूनतम राशि से भी कम पेंशन मिलने की शिकायतें आई हैं। पर, ऐसे मामलों में लाभुकों की गलती के कारण ही उन्हें कम राशि मिलती है। दरअसल, ईपीएफओ के अनुसार, आमतौर पर पेंशन की सुविधा 58 आयु के बाद ली जाती है। पर, कई पेंशनर्स समय से पहले ही इस सेवा का लाभ लेना शुरू कर देते हैं, जिससे उन्हें रिड्यूस्ड पेंशन (यानी कम पेंशन) मिलता है। एक लाख पेंशनधारी जुड़े हैं रांची ईपीएफओ कार्यालय से ईपीएफओ रांची कार्यालय से करीब कुल पेंशनधारी जुड़े हैं। वहीं, ईपीएफओ सदस्यों की संख्या करीब डेढ़ लाख है। ईपीएफओ के अनुसार, सदस्य पीएफ फंड में जमा र...