अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महिलाओं में मेनोपॉज अब समय से पहले आना स्वास्थ्य जगत के लिए चिंता का विषय बन गया है। सामान्य रूप से महिलाओं में मेनोपॉज की औसत आयु 46 वर्ष मानी जाती है, लेकिन अब 40 वर्ष से कम उम्र में भी मासिक धर्म बंद होने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मेनोपॉज के कुल मामलों में करीब तीन प्रतिशत महिलाएं 40 वर्ष से कम आयु की हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्थिति सिर्फ हार्मोनल बदलाव ही नहीं लाती, महिलाओं की शारीरिक और मानसिक सेहत पर भी गहरा असर छोड़ती है। मेनोपॉज की स्थिति में मासिक चक्र बंद हो जाता है और शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ने लगता है। इससे महिलाओं में कमजोरी, मूड स्विंग, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन जैसी मानसिक समस्याएं सामने आती हैं। इसके साथ ही शरीर की हड्डियां भी कमजोर ...