गोरखपुर, अगस्त 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता खरीफ सीजन 2025-26 में गोरखपुर जिले के किसानों में वितरित बीपीटी 5204 धान बीज को लेकर उपजी समस्या का कृषि विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। समय से पहले बालियां निकलने की शिकायतों के बाद विभाग ने सभी विकास खंडों में जांच कराई और विस्तृत रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी है। अब तक 298 किसान इस समस्या की शिकायत कर क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार और विभागीय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट अपर कृषि निदेशक को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजी गई है। खरीफ सीजन 2025-26 के लिए गोरखपुर को धान बीज प्रजाति बीपीटी 5204 का कुल 342.30 कुंतल आवंटन मिला था। यह बीज हरदोई स्थित बीज विधायन संयंत्र सण्डीला से भेजा गया था। मिली जानकारी के मुताबिक यह बीज किसानों में वितरण को उपलब्ध हुआ था। लेकिन अब किसानों ने ...