सिद्धार्थ, सितम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने जिले में धान की फसल में समय से पहले बालियां निकलने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने एडीएम के नेतृत्व में बनी टीम की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रमुख सचिव कृषि को मामले में जरूरी कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा है। डीएम ने प्रमुख सचिव कृषि को भेजे पत्र में कहा है कि जनपद में धान बीज प्रजाति (बीपीटी 5204) की आपूर्ति के बाद कई ब्लॉकों से शिकायत मिली है कि इस बीज की रोपाई के 30 से 40 दिन के बाद ही निर्धारित अवधि से पहले बालियां निकल गईं। इससे उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए जनपद स्तर पर एडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई। टीम ने 25 अगस्त को इटवा क्षेत्र के जनिकौरा, मुड़िला बख्शी, मुड़िलिया, परसा बुजुर्ग, पेड़ारी हरीजोत...