प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। प्रयागराज में प्रदेश की अपने तरह की पहली ऐसी इमारत बनाई जा रही है जोकि नाव के आकार की होगी। इस इमारत को शृंग्वेरपुर में बनाया जा रहा है और इसे उप्र प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) समय से पहले तैयार करने में कवायद में जुटा है। प्रभु श्रीराम के वनगमन से जुड़ी परियोजना का कार्य महाकुम्भ के अंतर्गत कराया जा रहा है, जिसकी निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय से की जा रही है। पर्यटन विभाग ने इमारत को बनाने की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को सौंपी है। 19.57 करोड़ की लागत से इमारत का निर्माण नवंबर 2024 से कराया जा रहा है। जिसे पूरा करने की समय सीमा नवंबर तक निर्धारित है लेकिन कार्यदायी संस्था इसे अक्तूबर 2025 तक पूरा कराने का दावा कर रही है। साढ़े सात मीटर ऊंची यह इमारत नाव की आकृति में बनाई जा रही है, जिसका संबंध प्रभ...