शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी के 45 जिलों में गन्ने की फसल पर बढ़ी गर्मी और नमी कम होने के कारण पायरिला कीट का खतरा मंडराने लगा है। कई जिलों में तो पायरिला कीट तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से गन्ने की पत्तियां पीली पड़कर कमजोर हो रही हैं। इसका गन्ने के उत्पादन पर सीधा असर पड़ सकता है। इसी वजह से उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान अलर्ट मोड पर आ गया है और किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। गन्ना शोध संस्थान के निदेशक वीके शुक्ला ने बताया कि तर्तमान में गन्ने की फसल में पायरिला कीट का आपतन देखा जा रहा है, साथ ही पायरिला कीट का परजीवी भी प्राकृतिक रूप से देखा जा रहा हैं। उन्होनें किसानों से अनुरोध किया है कि वह समय समय पर खेत की निगरानी करते रहें जिससे समयान्तर्गत इसका नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने बताया कि इ...