सोनभद्र, मई 28 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। समय से पहले तेंदू पत्ता तुड़ान बंद करने से आक्रोशित बभनी ब्लाक के सीमावर्ती गांव रंदह के ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में प्रदर्शन किया। उन्होंने तेन्दू पत्ता तुड़ान के निर्धारित समय छह जून से पहले ही तुड़ान बंद किए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने तेंदू पत्ता तुड़ान निर्धारित तिथि तक कराए जाने की मांग की। विकास खण्ड बभनी के रन्दह गांव के ग्रामीण रामविचार,देवीसिंह, उमेश, सुरेन्द्र, पार्वती, बाबूलाल, रामपती, अनिल, मुकेश, गंगाराम,मनधारी, रामदुलारे, राम प्रसाद, विनोद ने विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया। ग्रामीणों की मानें तो छह जून तक तेंदुपत्ता तुडान का समय निर्धारित है। बावजूद इसके तुड़ान खरीद पर रोक लगा दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार व वन निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और कार्यवाही की मांग की।...