प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। बच्चों में होने वाली बीमारियों में सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी के प्रति जागरूकता के लिए सोमवार को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस मनाया जाएगा। डॉक्टरों के अनुसार सेरेब्रल पाल्सी बच्चों में पाई जाने वाली प्रमुख शारीरिक अक्षमता की बीमारी है। त्रिशला फाउंडेशन के निदेशक डॉ. जितेन्द्र जैन ने बताया कि सात माह से पहले जन्म लेने वाले बच्चे का वजन यदि 1.50 किग्रा से कम है तो 100 में 10 से 15 बच्चों में सेरेब्रल पाल्सी की संभावना रहती है। वहीं सामान्य रूप से जन्म लेने वाले 1000 बच्चों एक व दो बच्चों में सेरेब्रल पाल्सी की समस्या होती है। इसमें बच्चे चलने, फिरने संतुलन और मांसपेसियों के नियंत्रण पर असर पड़ता है। लगभग 30 फीसदी बच्चे आनुवांशिक कारणों से हो रहे सेरेब्रल पाल्सी के शिकार ह...