नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। समय पूर्व प्रसव के कारण गर्भावस्था के 23वें सप्ताह में जन्मी 525 ग्राम की बच्ची को दिल्ली के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने 105 दिनों तक एनआईसीयू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखकर बचा लिया है। इस तरह के प्री-मैच्योर बच्चों के बचने की संभावना बहुत कम होती है। आईवीएफ के माध्यम से जन्मी इस बच्ची के शारीरिक विकास के साथ वजन 2.01 किलोग्राम होने और उसके स्वस्थ होने के बाद दो दिन पहले ही उसे डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...