सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जनपद में लम्पी स्किन डिजीज (एलएसडी) से गोवंशों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने पशुपालकों से अपील की है कि वे समय से अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी कैप्रि पॉक्स वायरस से होती है, जो खून चूसने वाले मच्छर, मक्खी, किलनी और जूं जैसे परजीवियों द्वारा फैलती है। डीएम ने कहा कि यह बीमारी इंसानों में नहीं फैलती, सिर्फ पशुओं को प्रभावित करती है। संक्रमित पशुओं के सीधे संपर्क में आने से भी यह स्वस्थ पशुओं में फैल सकती है। दूध उत्पादन में कमी, थन व नाक से स्राव निकलना, चारा खाने में अरुचि और गर्भपात जैसे लक्षण इस बीमारी की पहचान हैं। उन्होंने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज से बचाव के लिए पशुओं के बाड़े को साफ-सुथरा रखना, मच्छर-म...