जौनपुर, दिसम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाबा साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन भवन में शुरू हो गया। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने गुरुवार को पूजन के बाद मूल्यांकन शुरू कराया। कुलपति ने कहा कि समय से मूल्यांकन कराकर तय समय में परीक्षा परिणाम घोषित करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वाह्य परीक्षक को समय से बुलाकर तय समयसीमा में मूल्यांकन करा लें। कुलपति ने डॉ.पूनम सोनकर, डॉ. सौरभ सिंह को मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन किया। कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का समय पर सुचितापूर्ण मूल्यांकन करें। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने राजभवन एवं उत्तर प्रदेश शासन,...