सिद्धार्थ, अगस्त 3 -- सिद्धार्थनगर/डुमरियागंज, हिन्दुस्तान टीम। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता में होनी चाहिए। शिकायतों का निदान समय से और न्यायपूर्ण होना चाहिए। शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि ही इस दिवस की सार्थकता को सिद्ध करता है। ये बातें डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने शनिवार को डुमरियागंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान कहीं। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के आख्या का जायजा लिया। इसके बाद जिला स्तरीय टीम बनाकर मौके का जांच कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि से संबधित विवाद मौके पर जाकर निरीक्षण कर निस्तारण कराएं। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हो रही शिकायतों एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्ता...