गोपालगंज, अक्टूबर 13 -- डीएम ने सीवान के डाक अधीक्षक,गोपालगंज व हथुआ के डाकपाल के साथ की बैठक सेवा मतदाताओं के पोस्टल बैलेट को निर्बाध और निर्धारित समय तक पहुंचाने के निर्देश गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने सीवान के डाक अधीक्षक,गोपालगंज व हथुआ के डाकपाल के साथ बैठक की। जिसमें निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के मानक अनुरूप डाक से प्राप्त सेवा मतदाताओं के पोस्टल बैलेट को निर्बाध एवं निर्धारित समय पर सभी निर्वाची पदाधिकारी के नामित कार्यालय पते पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। जिसे वीडियोग्राफी कराते हुए सुरक्षित निर्धारित वज्रगृह में रखने की जवाबदेही निर्वाची पदाधिकारी की होगी। सभी निर्वाची पदाधिकारी के लिए अलग नामित डाकिए के द्वारा ही डाक मतपत्र हस्तगत कराया जाये...