औरैया, दिसम्बर 27 -- चित्रकूट, संवाददाता। डीएम पुलकित गर्ग ने जिले में 50 लाख से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों की कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने समय से कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जताई। कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के जरिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए संबंधित के हैसियत एवं चरित्र प्रमाणपत्र निरस्त करने की कार्रवाई की जाए। डीएसटीओ को निर्देश दिए कि इस संबंध में सीएनडीएस के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर बरती जा रही लापरवाही से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में की जा रही इंटरलॉकिंग की गुणवत्ता बहुत ही खराब है। इस कार्य में स...