बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिले की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति डॉ. रतन पाल सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन, ग्रेच्युटी व अन्य देयकों के लंबित प्रकरणों का समय से निस्तारण कराने के कड़े निर्देश दिए। बैठक में एमएलसी विजय बहादुर पाठक, एमएलसी धर्मेन्द्र कुमार भारद्वाज, डीएम श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सभापति डॉ. रतन पाल सिंह ने निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि सेवानिवृत्ति और मृतक आश्रित परिवारों को उनकी आर्थिक सहायता समय से प्राप्त हो सके। मृतक आश्रितों के सेवायोजन से जुड़े मामलों को भी प्राथमि...