फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- गुरुवार को जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद में 50 टीपीटी क्षमता के म्यूनिसिपल सॉलिड बेस्ड प्रोसेसिंग प्लान निर्माण का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय से कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो फर्म को काली सूची में डाला जाएगा। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ शिकोहाबाद का निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद में 50 टीपीटी क्षमता के म्यूनिसिपल सॉलिड बेस्ड प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 45 फीसद कार्य की प्रगति को देख जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था को चेतावनी देते हुए कहा कि समय से कार्य को पूर्ण करें। अन्यथा की स्थिति में फर्म को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि पूरी परियोज...