सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मनोहर शर्मा उर्फ गणेश शर्मा के मौत के पुष्टी के बाद अस्पताल में दो घंटे तक शव पड़ा रहा। लेकिन, पुलिस घटना की जानकारी के बाद भी दो घंटे तक अस्पताल नही पहुंच सकी। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। ग्रामीण बिना पोस्टमार्टम कराए ही अस्पताल से शव को लेकर लगमा पहुंच गए। जहां देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। शव को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद एनएच- 77 पथ पर बांस-बल्ले से बैरिकेटिंग कर हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान लोगों को समझाने व जांच करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने डुमरा, गाढ़ा व नगर थाने की पुलिस को खदेड़ दिया। वहीं, कई पुलिस कर्मियों पर हमला भी किया। बाद में पहुंचे सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह...