मुंगेर, जुलाई 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को समय से कार्यालय नहीं पहुंचने वाले 16 कर्मियों के एक दिन का वेतन नगर आयुक्त के आदेश से स्थगित कर दिया गया। दरअसल नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित मंगलवार को सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंच गई। इस दरम्यान कार्यालय में काफी कम कर्मचारियों की उपस्थिति देख नगर आयुक्त ने कर्मचारियों का उपस्थिति पंजी अपने कार्यालय में मंगवा लिया। उन्होंने देखा कि12 कर्मचारियों द्वारा उपस्थिति पंजी पर हाजरी नहीं बनायी गयी थी। नगर आयुक्त ने सभी 12 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन स्थगित करने का आदेश देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने तथा समय से कार्यालय पहुंचने का निर्देश जारी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...