लखनऊ, सितम्बर 29 -- हजारों की संख्या में लंबित नए बिजली कनेक्शनों के आवेदनों पर पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने आदेश जारी किए हैं। सोमवार को जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि हर हाल में सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को समय से कनेक्शन दिया जाए। आवेदनों की नियमित समीक्षा मुख्य अभियंता अपने स्तर पर करें और वितरण निगमों के निदेशक (वाणिज्य) साप्ताहिक तौर पर समीक्षा करें। बीते कुछ समय से बिजली कनेक्शन के आवेदन हजारों की संख्या में लंबित होने की बात सामने आई है। डॉ. गोयल ने सोमवार को जारी आदेश में सभी बिजली निगमों को आदेश दिए हैं कि वे नए कनेक्शनों के लिए समर्पित टीमों का गठन करें। डॉ. गोयल ने सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश जारी किए हैं कि नए कनेक्शन स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के साथ ही दिए जाएं। प्रीपेड की अनिवार्यता, अधिनियम क...