बलिया, मई 29 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में सभी एसडीएम व बीडीओ के साथ वर्चुअल बैठक की। सभी से समय से कार्यालय में उपस्थित होकर प्राथमिकता पर जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध एवं नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। डीएम ने कहा कि सुनिश्चित करें कि समस्या के समाधान के लिए फरियादियों को इधर-उधर भटकना न पड़े। फरियादियों को तहसील दिवस की तरह पर्ची भी दें। आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण निर्धारित फॉर्मेट पर करने को कहा। निराकरण पोर्टल के माध्यम से शिकायतों के निस्तारण के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिए। इससे पहले डीएम ने कलक्ट्रेट में स्थित कार्यालय/पटलों का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी लेते हुए फाइलों...