औरैया, अक्टूबर 30 -- जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को जूम मीटिंग के जरिए जिले के विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कई जिम्मेदार अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं मिले। डीएम ने ऐसे 15 अधिकारियों को अनुपस्थित मानते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगे भी समय से कार्यालय में उपस्थित न होने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और शासन को अवगत कराया जाएगा। जिले में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों में जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता नलकूप, एआईजी स्टांप, बीएसए औरैया, कई एमओआईसी, सीडीपीओ तथा पशु चिकित्सा अधिकारी शामिल रहे। डीएम ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारी-कर्मचारी समयबद्ध तरीके से कार्य और संदर्भों का निस्तारण करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनपद की रैंकिंग सुधारने के लिए ख...