लखनऊ, सितम्बर 22 -- परिवहन आयुक्त ने कार्यभार संभाला लखनऊ, विशेष संवाददाता आईएएस किंजल सिंह ने सोमवार को परिवहन आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने अफसरों के साथ बैठक में कहा कि सभी लोग समय पर कार्यालय आए। काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी तरह की ढिलाई मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किंजल सिंह ने विभाग के कामों, वर्तमान में चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में पूरी जानकारी ली। कुछ प्रकरणों में उन्होंने निर्देश भी दिए। कहा कि शासन की नीतियों के अनुसार सारे काम पूरे कराए जाएं। हर काम में अफसरों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इसके आधार पर ही उनके कार्यों का आंकलन भी किया जाएगा। नागरिक सुविधाओं को लेकर सभी अफसर सजग रहे। उन्होंने मातहतों को नसीहत भी दी कि नागरिक को कोई दिक्कत नहीं होगी और उन्हें सभी सुविधाएं आसान...