श्रावस्ती, नवम्बर 22 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्तमान में एसआरआई का कार्य चल रहा है। दोनों विधानसभाओं के ऐसे बीएलओ जो विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत 27 नवम्बर तक अपने भाग संख्या के सम्पूर्ण मतदाताओं के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बाद प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से अच्छे होटल में परिवार सहित लन्च, डिनर की व्यवस्था की जाएगी और जंगल सफारी मैंनग्रोव भिनगा जंगल में परिवार सहित घुमाने की व्यवस्था की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...