आजमगढ़, मई 9 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर तैनात डाक्टर समय से अस्पताल पर नही पहुंचते है। इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचने वाले डाक्टरों के न पहुंचने पर इधर उधर भटकने को मजबूर होते है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी ध्यान नही दिया जा रहा है। इसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर से नगर पालिका परिक्षेत्र के अलावा, गुजरपार, पाही,ओद्यौली,इब्राहिमपुर, नरांब,पियरोपुर समेत दर्जनों गांव जुडा हुआ है। इन गावों से लोग बीमार पड़ने पर इलाज कराने के लिए आते है। अस्पताल खुलने का समय नौ बजे से है। लेकिन डाक्टर और कर्मचारी समय अस्पताल नही पहुंचते है। डाक्टरों के समय से नही पहुंचने से दूरदराज के आने वाले मरीज इलाज को लेक...