लातेहार, अप्रैल 28 -- बेतला, प्रतिनिधि। कहने को तो रेल प्रबंधन ने सभी स्टेशनों पर ट्रेनों के परिचालन का निर्धारित समय-सारिणी लगा दी है। पर सच्चाई यह है कि उन ट्रेनों का परिचालन शायद ही तय समय पर होता है। वहीं समय से परिचालन नहीं होने की वजह से रेलयात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे खासकर गर्मी के दिनों में सपरिवार रेल से सफर करने वाले यात्री बुरी तरह प्रभावित होते हैं। क्योंकि वे यात्रा के लिए समय से स्टेशन तो पहुंचते हैं। पर ट्रेनों के अधिक विलंब से पहुंचने के कारण उन्हें इंतजार में घंटों का समय नाहक में गंवाना पड़ता है। इधर केचकी एसएम प्रमोद कुमार ने रविवार को बरकाकाना-वाराणसी और गोमो से चोपन जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को निर्धारित समय से करीब तीन घंटे विलंब से केचकी स्टेशन पहुंचने की बात बताई। यहां बता दें उक्त द...