हल्द्वानी, मार्च 9 -- हल्द्वानी। आम्रपाली विश्वविद्यालय में जागरूकता गोष्ठी हुई। जिसमें दिल्ली के वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. नितिन लीखा ने स्तन कैंसर की पहचान एवं उसके त्वरित इलाज और बचाव की जानकारी दी।डॉ. लीखा ने बताया कि स्तन कैंसर का समय रहते पता चल जाने पर आसानी से इलाज संभव है। अनियंत्रित शारीरिक सेल्स के अत्यधिक विकसित होने पर कैंसर होता है। स्तन कैंसर तम्बाकू के अत्यधिक सेवन से भी हो सकता है। हालांकि जो महिलाएं तम्बाकू का सेवन नहीं करती हैं उन्हें भी स्तन कैंसर हो सकता है। बताया कि महिलाओं द्वारा अपने शिशु को नियमित रूप से स्तनपान कराना भी स्तन कैंसर से बचाव का एक अच्छा उपाय है। समय पर जांच एवं इलाज से इस गम्भीर बीमारी से बचा जा सकता है। डॉ. लीखा ने शिक्षिकाओं और छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए। यहां मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. संज...