प्रयागराज, मार्च 12 -- प्रयागराज, संवाददाता।विश्व ग्लूकोमा दिवस पर मंगलवार को मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के सभागार में संगोष्ठी हुई। साथ ही जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व सीएमओ डॉ. आशु पांडेय, मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ. एसपी सिंह और जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंधता निवारण डॉ. मेजर एसके सिंह ने किया। रैली में शामिल डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को ग्लूकोमा के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि ग्लूकोमा यानी कालामोतिया के प्रभाव से लोगों के आंख की रोशनी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। इसलिए ऐसे मरीजों को चिह्नित करके उनका समुचित इलाज जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिले के सीएचसी और पीएचसी में भी मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टर इलाज के लिए जाते हैं। डॉ. एसपी सिंह ने ग्लूकोमा की बीमारी और उस...