पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने गुरुवार को समाहरणालय में जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के चरण-2 की समीक्षा बैठक करते हुए बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कार्य कर रहे संवेदकों को कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कहा है। गुणवतापूर्ण और समयबद्ध कार्य नहीं करने वाले संवेदकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि समयबद्ध और गुणवतापूर्ण कार्य भी करने वाले संवेदकों को पेनल्टी के साथ डिबार घोषित किए जाएंगे। उपायुक्त ने वर्चुअल मोड के माध्यम से जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन समेत पेयजल आधारित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (वीडब्लूएससी) को हैंडओवर की जानकारी लेते हुए संबंधितों को संबंधित मुखिया से वार्ता कर स्कीम हैंडओवर की प्रक्रिया...