महोबा, अक्टूबर 25 -- खरेला, संवाददाता। दीपावली के बाद किसान फिर खाद के लिए समितियों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे है। खाद के लिए पहुंचें किसानों को यूरिया के साथ एनपीके भी थमाया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में बरती जा रही लापरवाही से किसान बुबाई में पिछड़ रहा है। कई किसानों ने खाद की उम्मीद में बुबाई कर दी अब फसलों पर सूखने का खतरा बढ़ गया है। शुक्रवार को खरेला समिति में सुबह से ही किसानों की भीड़ जुटने लगी। ऐंचाना, बरांय, धवारी, पहरेथा आदि गांवों के किसान समिति में खाद के लिए पहुंचे। किसानों का आरोप है कि एक बोरी खाद दी जा रही है।बरांय के किसान घनश्याम का कहना है कि पिछले एक माह से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे है। समितियों में चक्कर लगाने के बाद भी खाद नसीब नहीं हो रही है। किसानों का कहना है कि यूरिया की जरुरत है मगर एनपीक...