बलिया, दिसम्बर 31 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार की देर शाम सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की प्रगति और रैंकिंग की गहन समीक्षा किया। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले की रैंकिंग 'सी' पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया और सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द रैंकिंग 'ए' श्रेणी में नही आई तो कार्रवाई की जायेगी। पीएम सूर्यघर मुफ्त योजना में प्रगति के लिए हर ब्लॉक से दस-दस कोटेदारों को कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक सप्ताह के भीतर बीमा कंपनी के साथ बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिलाया...