हाथरस, अक्टूबर 10 -- हाथरस। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने राजस्व संबंधी लम्बित प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार किए जाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करते हुए उसे खतौनी से मिलान कर आवश्यक सुधार लाए जाएं। निर्धारित अवधि से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के अंतर्गत गठित टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाए तथा किसी भी स्तर पर कार्य में विलंब या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील दिवस के अतिरिक्त अन्य माध्यमों से प्राप्त राजस्व ...