प्रयागराज, जून 23 -- जिले में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि सभी काम समय से कराएं और कराए गए कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच जरूर कराएं। डीएम ने कहा कि मानक के अनुसार ही सभी कार्यों के पूर्ण होने के बाद हस्तातंरण की कार्यवाही करें। जिन प्रोजेक्ट में कुछ कमी रह गई है, उसे अविलंब दूर कराएं। आवास-विकास की परियोजनाओं पर बताया गया कि आठ में दो पर काम चल रहा है, शेष छह में टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। डीएम ने कहा कि टेंडर की प्रक्रिया जुलाई में पूरी करा ली जाए। उन्होंने यूपीसीडा, सिंचाई विभाग, यूपीसिडको, यूपीपीसीएल, सेतु निगम, जल निगम नगरीय व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के निर्माणाधीन परियोजनाओं की परियोजनावार विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान सीड...