सिद्धार्थ, अगस्त 18 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने रविवार को इटवा कस्बा सहित आसपास क्षेत्रों में निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और समय सीमा के भीतर एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। सबसे पहले डीएम ने इटवा कस्बे में निर्माणाधीन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, प्रखंड बस्ती के संबंधित जेई को अक्टूबर 2026 तक गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने रमवापुर कली से बेलवा-धोबहा मार्ग पर बनी सीसी सड़क का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने इस्टीमेट और माप पुस्तिका का मिलान कराया और सड़क की खुदाई कर गुणवत्ता परखी। जांच में कार्य संतोषजनक प...