बलरामपुर, नवम्बर 7 -- पचपेड़वा बलरामपुर। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलिया कोडर में गोष्ठी व शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों का परीक्षण कर कैंसर से बचने व समय पर इलाज कराने का सुझाव दिया। कहा कि समय से कैंसर की जानकारी होने पर बीमारी से बचा जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के अधीक्षक डॉ विजय कुमार व प्रधान प्रतिनिध अब्दूल कय्यूम ने शिविर का शुभारंभ किया। एनसीडी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रसून कुमार गुप्ता नें बताया की तंबाकू व सिगरेट का सेवन कैंसर का मुख्य कारक हैं। यदि समय से कैंसर की जांच हो जाये तो कैंसर का उपचार और रोगी की जान बचाने की संभावना बढ जाती हैं। कैंसर के लक्षण भूख न लगना, हड्डियों में दर्द ,खांसी, मुंह से खून आना, शरीर में कोई गांठ तेजी से बढ़ना या जख्म काफी दि...