लखीसराय, मई 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने गुरुवार को लखीसराय जंक्शन का दौरा किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना एबीएसएस के अंतर्गत निर्माणाधीन स्टेशन भवन का गहन निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डीआरएम चौधरी सैलून से लखीसराय स्अेशन पर उतरे। उनके द्वारा विश्राम गृह, बन रहे भवन, पुल के रास्ते, संपर्क पथ सहित अन्य समाग्री का निरिक्षण किया। उन्होंने निर्माण स्थल पर मौजूद अधिकारियों और इंजीनियरों से विस्तृत जानकारी ली व कार्य की गुणवत्ता का आकलन किया। उन्होंने निर्माण में प्रयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की और सुनिश्चित किया कि कार्य भारतीय रेलवे के मानकों के अनुरूप हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को तय समय सी...