औरैया, जनवरी 15 -- केंद्र सरकार ने गिग वर्कर्स को बड़ी राहत देते हुए क्विक कॉमर्स कंपनियों की दस मिनट में डिलीवरी की बाध्यता समाप्त कर दी है। समय सीमा का दबाव गिग वर्कर्स की सुरक्षा को प्रभावित कर रहा था और कई जोखिम पैदा कर रहा था। नए नियम लागू होने के बाद अब डिलीवरी एजेंट सहज व सुरक्षित तरीके से काम कर सकेंगे। जिले में विभिन्न क्विक कॉमर्स कंपनियों से जुड़े सैकड़ों युवा गिग वर्कर के रूप में काम करते हैं। ऐप के माध्यम से होटल, रेस्टोरेंट और स्मार्ट मार्केट से खाद्य सामग्री, स्नैक्स व घरेलू सामान बाइक से घरों तक पहुंचाते हैं। समय सीमा के दबाव में कई बार बाइक सड़क पर तेज रफ्तार चलाने का जोखिम उठाना पड़ता था। जाम, कोहरा और रात की ठंड में भी तय समय पर ऑर्डर पहुंचाना आसान नहीं होता था। देरी होने पर ग्राहकों की नाराजगी, शिकायत, रेटिंग में गिरावट और ...