मऊ, दिसम्बर 6 -- मऊ, संवाददाता। यूपी बोर्ड द्वारा जारी हुए परीक्षा केन्द्रों की सूची पर आपत्तियों एंव प्रत्यावेदन का समय गुरूवार को समाप्त हो गया। विगत चार दिनों में 193 ऑपत्तियां ऑनलाइन-ऑफलाइन डीआईओएस कार्यालय को प्राप्त हुई हैं। इनमें परीक्षार्थी के बैठने की क्षमता, परीक्षा केन्द्रों की दूरी एवं केन्द्र सम्बन्धित अन्य आपत्तियां शामिल हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा 11 दिसंबर तक कर परिषद के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए केंद्रों की सूची बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। इस बार 103 परीक्षा केंद्रों का ऑनलाइन चयन बोर्ड द्वारा किया गया है। सूची में आठ राजकीय, 61 एडेड और 36 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। डीआईओएस ने जिले की एनआईसी वेबसाइट पर सूची को अ...