बिहारशरीफ, जून 20 -- समय सीमा समाप्त, अब भी पैक्सों पर 6500 टन चावल बकाया चावल नहीं देने वाले 36 पैक्स अध्यक्षों पर जल्द होगी कार्रवाई एफआईआर से लेकर दर्ज होगा सर्टिफिकेट केस, सूद समेत वसूली जाएगी राशि फोटो 20 शेखपुरा 03 - जिला सहकारिता कार्यालय। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएफसी को चावल देने की तिथि 15 जून समाप्त हो गयी है। बावजूद, अब भी जिले की 36 पैक्सों पर 6500 टन चावल बकाया रह गया है। यदि सरकार की ओर से समय सीमा नहीं बढ़ाई गई तो चावल नहीं देने वाली पैक्सों पर कानूनी कार्रवाई का डंडा चल सकता है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ( डीसीओ ) प्रवीण कुमार सिंहा ने बताया कि चावल देने की समय सीमा नहीं बढ़ाई जाती है और विभाग का आदेश होता है तो चावल नहीं देने वाली पैक्सों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन पैक्सों पर सरकारी राशि गबन करने का मु...