मैनपुरी, दिसम्बर 26 -- मैनपुरी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को ट्रांजिट हॉस्टल में फरियादियों की शिकायतें सुनी। यहां पहुंची नगला कीरत निवासी निर्मला देवी ने बताया कि वह मंदिर पर रहकर सेवा करती हैं, पति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और आय का कोई स्रोत न होने के कारण वह भूमिहीन व आवासविहीन हैं। पात्र होने के बावजूद उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला। इस पर मंत्री ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि मुख्यालय में खाली आवासों की पात्रता जांच कर आवास आवंटित किया जाए। ग्राम पुड़री निवासी नीरज कुमार ने कृषि भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत की। मंत्री ने निर्देश दिए कि धारा-24 के प्रकरणों का समय-सीमा में निस्तारण किया जाए, कमजोर व्यक्तियों की भूमि पर कोई अवैध कब्जा न रहे और अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाए। मंत्री...