एटा, मार्च 17 -- जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने तहसील अलीगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर फारियादियों की समस्याओ को सुनकर प्रकरणों में मौके पर निस्तारण किया। समय अवधि में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने कहा कि होली त्योहार अब समाप्त हो चुका है, सभी अधिकारी एक्टिव मोड में आ जाएं और अपने-अपने विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा एक बार स्वयं भी कर लें। डीएम ने आगाह किया कि शासन स्तर से लगातार जनशिकायतों की मॉनीटरिंग की जाती है, इसलिए जनशिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से लें और निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप गुणवत्तापरक निस्तारण भी कराएं। इसके साथ ही सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस जनशिकायतों पर भी विशेष फोकस करते हुए प्रगति में सुधार किया जाए। प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अतिशीघ्र तीन दिव...